अमरनाथ यात्रा: हे त्रिशूलधारी विनती सुनो हमारी, बढ़ता चला वाहनों का काफिला

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 10:12 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू (कमल): जम्मू से जारी अमरनाथ यात्रा के 22वें दिन बाबा बर्फानी के दर्शनों को लेकर शिवभक्तों में उत्साह बरकरार है। भगवती नगर से सुबह यात्रियों के वाहनों को रवाना करने से पहले प्रशासन सुरक्षा प्रबंध करने को सुनिश्चित कर लेना चाहता था। यात्री निवास में सी.आर.पी.एफ., एस.एस.बी. और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सुरक्षा दस्ते ने रास्ते को क्लीयर करने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सुरक्षा दस्तों से क्लीयरैंस मिलने पर वाहनों का काफिला बम-बम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ाया गया। 

PunjabKesariजम्मू के यात्री निवास से आगे बढऩे वाले काफिले जम्मू के चौथे पुल से होते हुए वाया फ्लाईओवर से जम्मू-श्रीनगर मार्ग से भेजे जा रहे हैं। सुबह काफी सुहाने मौसम में यात्रा का आनंद दोगुना हो जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के वाहनों के गुजरने तक हाईवे को खाली रखा जाता है जिससे वाहन बिना रुके अपने अगले पड़ाव को जाते हैं। जम्मू की हदें पार करने के बाद ऊधमपुर और जिला रामबन के क्षेत्रों से गुजरते हुए अमरनाथ यात्रियों के वाहनों को हर हाल में 3 बजे से पहले जवाहर टनल को पार करना अनिवार्य है। यह कदम यात्रियों के सेफ यात्रा के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत उठाए जाते हैं। बीच रास्ते में भोजन के लिए वाहनों को कुछ देर तक रोका जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News