अमरनाथ यात्रा: महाजन सभा ने हजारों भक्तों में लंगर बांटा

Thursday, Jul 18, 2019 - 01:53 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू (कमल): सैंट्रल महाजन सभा का महाजन हॉल में अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर जारी है। महाजन सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र के नेतृत्व में लंगर इंचार्ज ओम प्रकाश (काकू शाह) और टीम पंजीकरण करवाने आए यात्रियों को लंगर वितरित कर रही है। महाजन सभा की ओर से चाय-पानी का प्रबंध किया गया है। सभा की ओर से सुबह से लेकर शाम तक लंगर लगाया जा रहा है।

अमरनाथ यात्रा के इन मार्गों पर लगते हैं लंगर नूनवान, चंदनवाड़ी, पिस्सूटॉप, जोजीपाल, शेषनाग, बाबल टॉप, पोषपत्री, केलनार, पंचतरणी, गुफा, संगम, बराड़ी मोड, रेलपत्री, दोमेल और बालटाल।

लंगर लगाने वाले भक्तों का कहना है जहां हेलीकाॅप्टर की सुविधा उपलब्ध है, वहां घोड़ों की जगह हेलीकाॅप्टर पर लंगर की सामग्री लेकर जाने की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि भंडारे का सामान आसानी से और समय पर पहुंच सके। इससे मार्ग में होने वाला नुकसान भी कम होगा। इसके साथ-साथ यात्रा मार्ग पर सामान ढोने वाले घोड़ों से जो जाम लगता है, उससे भी श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। 

 

Niyati Bhandari

Advertising