जम्मू वैस्ट में बिजली-पानी की कमी को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी

Thursday, Sep 07, 2017 - 11:08 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू में बिजली और पानी की कमी को लेकर जम्मू वैस्ट असैम्बली मूवमैंट ने सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा-पी.डी.पी. गठबंधन सरकार सहित पी.डी.डी., पी.एच.ई. विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। पूरे जम्मू पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में लंबे समय से बिजली कटौती, कम वोल्टेज का सिलसिला जारी है। मूवमैंट के अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने कहा कि पूरे जम्मू पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में बिजली व पेयजल की कमी के कारण हर आदमी परेशान है। हर 10 मिनट के बाद बिजली गुल हो रही है। कम वोल्टेज के कारण इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फ्रिज, पंखे व कूलर सड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मांडा में 33 के.वी., 10 मैगावाट ग्रिड भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि मांडा ग्रिड स्टेशन पर बहुत ज्यादा लोड है। वहीं जानीपुर ग्रिड स्टेशन 30 वर्ष पुराना है, इसी लिए जानीपुर में तुरंत 50 एम.डब्ल्यू.टी. रिसीविंग ग्रिड स्टेशन की स्थापना की जानी चाहिए। 

 

 

जम्मू में चारों ओर पानी-बिजली की कमी को लेकर हाहाकार मची हुई है और विधायक व मंत्री अपने-अपने कार्यालयों व घरों में ए.सी. कमरों में बैठ कर खोखले आदेश जारी कर रहे हैं। गर्मी व उमस में कई-कई घंटे निरंतर बिजली के कट लगने से रात में नींद और दिन में चैन गायब हो चुका है। सरकार, प्रशासन व विधायक कोई भी अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रहा है। इस मौके पर सुभाष कुमार, शाम स्वरूप, राम प्रकाश, रवि सिंह, सुरेन्द्र भाला, मनजीत आनंद, कुलवंत शर्मा, अनमोल व अन्य उपस्थित थे। 

Advertising