शिवरात्रि पर हर साल शिवखोड़ी में माथा टेकने वालों की संख्या 20 लाख के पार

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 10:16 AM (IST)

जम्मू(करण) : आधार शिविर रनसू व शिवखोड़ी में भोले बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लग रही है। इन दिनों यहां चहल पहल बढ़ गई है। यहां देश विदेश से श्रगालु बोले बाबा की एक जलक पाने के लिए आते हैं।

प्रकृतिक शिवलिंग के रुप में विराजमान बोले बाबा के प्रति श्रद्धालुओं का काफी मान्यताएं है। कटरा माता वैष्णों देवी के बाद शिवखोड़ी धर्म स्थान मशहुर है। यहां प्रतिवर्ष 20 लाख से अधिक श्रद्धालु अपनी हाजरी लगाते हैं।

शिवखोड़ी धाम की देख रेख श्री शिनखोड़ी श्राइन बोर्ड दृारा रखी जा रही है। आगामी मेले की तैयारियों में प्रशासन झूटा हुआ है। बता दें कि तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गईं है। यात्रा ट्रैक पर सी.सी.टी.बी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। ताकि कोई भी परेशानी यात्रियों को न आ सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News