इंटरनेशनल फुटबॉल ट्रिक-शॉट प्रतियोगिता का विनर बना कश्मीर का शाह हुजैब
punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कश्मीरी युवक शाह हुजैब ने सिर्फ केंद्र शासित प्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे देश का सिर्फ गर्व से ऊंचा कर दिया है। दरअसल शाह हुजैब के फुटबॉल ट्रिक शॉट्स के लिए उसकी काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग हुजैब के फुटबॉल ट्रिक शॉट्स को लेकर वाहवाही कर रहे हैं। बडगाम जिले के चरार-शरीफ क्षेत्र के क्लास 11 के छात्र शाह हुजैब, क्रिस्टियानो रोनाल्डो फ्रेगरेंस द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल ट्रिक-शॉट प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर से पहला प्रतिभागी बना है।
एक सफल फुटबॉल ट्रिक-शॉट कलाकार बनने की ख्वाहिश में हुज़ैब ने 2016 से खुद को और निखारना शुरू किया। पहले वह क्रिकेट खेलना चाहता था लेकिन अपने चचेरे भाइयों के साथ फुटबॉल में खेलना शुरू किया तो उसकी दिलतस्पी इधर ज्यादा बढ़ गई। हुजैब ने यूट्यूब में वीडियो देख-देख कर फुटबॉल के नए-नए ट्रिक्स सीखे। इसके बाद उसने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले जिसे लोगों को काफी पसंद किया। हाल ही में हुजैब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फुटबॉल ट्रिक-शॉट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें वह जीत हासिल करके आया और देश का नाम ऊंचा किया।