अमरनाथ यात्रा से पहले ताबड़तोड़ हमलों के पीछे है जैश-ए-मोहम्मद का हाथ

Wednesday, Jun 14, 2017 - 12:57 PM (IST)

श्रीनगर : मंगलवार की शाम से देर रात तक जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ताबड़तोड़ 6 आतंकी हमले हुए। इन जगाहों पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस आतंकी वारदातों के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि सुरक्षा बलों को रमजान के महीने में आतंकी घटनाओं की आशंका पहले से ही थी। इसके अलावा 29 जून से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सुरक्षा बल सतर्क हैं। प्रदेश के डीजीपी एसपी वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सीरियल हंमलों में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है और घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन का व्यापक प्रभाव बना हुआ है।

 

 

उन्होंने कहा कि यहां स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुए हमले में हाई कोर्ट के पूर्व जज मुजफ्फर हुसैन के रक्षा गार्ड को गोली मारी गई थी। मंगलवार को हुए इन ताबड़तोड़ हमलों में 12 सैनिक घायल हुए हैं जिसके बाद घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 
 

Advertising