NIA ने दिल्ली में शुरू की अलगाववादी नेताओं से पूछताछ

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 02:56 PM (IST)

कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दिल्ली में एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है। इन नेताओं से जांच एजेंसी घाटी में हिंसा फैलाने व लश्कर-ए-तैयबा से फंडिंग के आरोपों की जांच कर रही है। एनआईए ने तहरीक-ए-हुर्रियत के फारूक अहमद डार, नईम खान व जावेद अहमद बाबा उर्फ गाजी से बैंक और संपत्ति के दस्तावेज लाने को भी कहा है। एनआईए इसके अलावा हाल ही में दर्ज कराई गई एफआईआर की भी जांच करने में लगी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News