मोदी की यात्रा के विरोध में उतरे अलगाववादी

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 02:22 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य के दौरे के खिलाफ अलगाववादी संगठनों की हड़ताल के कारण कश्मीर घाटी में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सूत्रों के अनुसार इस सुरंग से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा की दूरी में ३१ किलोमीटर की कमी आएगी और यात्रा में पहले के मुकाबले २ घंटे का समय कम लगेगा, जिस कारण अलगांववादियों की और से मोदी का यात्रा का विरोध किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में अधिकतर दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद हैं। साप्ताहिक संडे मार्कीट खुली है और कई विक्रेताओं ने टीआरसी चौक-बटमालू में अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं। घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों से भी ऐसी ही रिपोर्ट मिली है। संवेदनशील इलाकों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News