J&K: वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने उपराज्यपाल से मुलाकात की, सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 11:14 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार जारी संघर्षविराम उल्लंघन के बीच सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू से मुलाकात की और संघ शसित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति से उन्हें अवगत कराया। प्रवक्ता ने बताया कि 26 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विजय बी नायर ने राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की और सुरक्षा स्थिति से उन्हें अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि उप राज्यपाल एवं जनरल आफिसर कमांडिंग :जीओसी: ने व्यापक सुरक्षा ​स्थिति से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाक सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दागे। उनके अनुसार भारताीय सेना ने भी इस हमले का प्रभावी तरीके से जवाब दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि जीओसी ने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में प्रशासन को समर्थन दिया । गौरतलब है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 224 मरीज हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News