सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों के घरों पर मारा छापा

Wednesday, Feb 26, 2020 - 11:31 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को तीन आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा बलों ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर कारर्वाई करते हुए आज सुबह पुलवामा जिले के करीमाबाद इलाके में घेराबंदी की और क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है।    

   

उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी करने के बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों के घरों में छापेमारी की। यह छापेमारी मंगलवार रात को पुलवामा के गुलबाग क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के 24 घंटे बाद की गई है। दोनों आतंकवादियों की पहचान पहचान रत्नीपोरा के निवासी आकिब मकबूल लोन और गुलबुग के निवासी नासीर अहमद हुरर के तौर पर हुई है। .



पुलिस के एक प्रवक्ता ने कल रात बताया कि बताया कि गिरफ्तार किये गए आतंकवादियों के पास से गोला-बारूद सहित कई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ये आतंकवादी पुलवाम के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों की मदद कर रहे थे।

 

 

rajesh kumar

Advertising