सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों के घरों पर मारा छापा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 11:31 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को तीन आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा बलों ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर कारर्वाई करते हुए आज सुबह पुलवामा जिले के करीमाबाद इलाके में घेराबंदी की और क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है।    

PunjabKesari   

उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी करने के बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों के घरों में छापेमारी की। यह छापेमारी मंगलवार रात को पुलवामा के गुलबाग क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के 24 घंटे बाद की गई है। दोनों आतंकवादियों की पहचान पहचान रत्नीपोरा के निवासी आकिब मकबूल लोन और गुलबुग के निवासी नासीर अहमद हुरर के तौर पर हुई है। .

PunjabKesari

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कल रात बताया कि बताया कि गिरफ्तार किये गए आतंकवादियों के पास से गोला-बारूद सहित कई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ये आतंकवादी पुलवाम के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों की मदद कर रहे थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News