15 साल बाद सेना ने चलाया ऑपरेशन 'कासो', पुरुषों की हुई शिनाख्त

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 01:12 PM (IST)

कश्मीर : दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना ने कासो (कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) चलाया जिस दौरान पुरुषों को एक जगह लाकर उनकी शिनाख्त की गई। आपको बता दें कि इस अॉपरेशन को शुरूआती मई में शुरू किया गया था। अब सेना ने इस अॉपरेशन में तेजी लाने को कहा है। 

 

 

लाउड स्पीकरों से एलान कर शुरू किया गया कासो

कुलगाम जिले में अॉपरेशन को शुरू करते समय सेना ने लाउड स्पीकरों से एलान करवाया था कि दस साल के ऊपर के सभी पुरुष ग्राउंड में एकत्रित हो जाएं। पुरुषों की शिनाख्त करते समय किसी बात को लेकर सेना के जवान ने एक युवक की पिटाई शुरू कर दी, जिस पर महिलाएं एकत्रित हो गईं और विरोध करने लगी। हलात पर काबू पाने व विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की गई। कुछ देर बाद सेना ने इस ऑपरेशन को कुलगाम जिले से स्थगित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News