10 फीट तक बर्फ से ढका ऐतिहासिक मुगल रोड जल्द खुलेगा, मिशन हुआ तेज़

Friday, Apr 14, 2017 - 02:16 PM (IST)

जम्मू और कश्मीर : पुंछ के उप आयुक्त मोहम्मद हारून के निर्देश पर सुरनकोट तहसील के एसडीएम डॉ बाशरत हुसैन ने आज सड़क पर बर्फ साफ करने के लिए एक व्यापक दौरा किया। इस दौरे में ऐतिहासिक मुगल रोड पर बर्फ की निकासी की प्रगति का निरीक्षण किया गया। आपको बता दें कि यह क्षेत्र गर्मियों के दौरान कश्मीर की घाटी और पंजाजाल क्षेत्र की आर्थिक जीवन रेखा के बीच महत्वपूर्ण मुख्य लिंक है। मीडिया से बात करते हुए डॉ बशारत ने कहा कि बुफ़ियाज़ ब्रिज से लगभग 41 किलोमीटर नीलाना के टॉप तक तकनीकी कर्मचारियों के साथ यह दौरा किया है। 

 

काम पर लगाए गए बर्फ की निकासी करने वाले वाहन
उन्होंने कहा है कि नीलाना टॉप पीर की गली से सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जगह पर भारी उत्खनन और बर्फ की निकासी करने वाले वाहन काम पर लगाए गए हैं। इसके अलावा अभी भी 6 से 10 फीट तक बर्फ दर्ज की गई है। उम्मीद है कि निकासी करने वाले वाहन इस महीने के 16 वें दिन पीर की गली तक पहुंचेगी, लेकिन अच्छी स्थिति में सड़क बनाने के लिए लगभग 8 से 10 दिनों की आवश्यकता होगी।

Advertising