अमरनाथ यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने के लिए एस.डी.एम. ने मांगा लोगों से सहयोग

Sunday, Jul 02, 2017 - 11:12 AM (IST)


हीरानगर/घगवाल : अमरनाथ यात्रा के दौरान अलगाववादियों द्वारा कश्मीर में उकसाने वाली हरकतों की वजह से जम्मू सम्भाग में स्थिति बेकाबू न हो तथा यात्रा में कोई विघ्न न पड़े, इसके लिए प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाते हुए आम जनता से समन्वय बिठाना शुरू कर दिया है। घगवाल में इस संबंध में एस.डी.एम. ने एक बैठक बुलाई, जिसमें तहसीलदार घगवाल कंचन बाला, तहसीलदार राजपुरा प्रीती शर्मा सहित थाना प्रभारी घगवाल राजेश्वर सिंह सहित घगवाल ब्लॉक के सरपंच व अन्य गण्यमान्य लोग शामिल हुए। एस.डी.एम. ने इन लोगों से यात्रा के दौरान सहयोग मांगा व कहा कि स्थानीय लोग बिजली-पानी जैसी समस्याओं के लिए जिस प्रकार राजमार्ग पर उतर आते हैं, उससे आम जनता के साथ-साथ यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। 

 


बैठक में साम्बा जिले को पॉलीथीन मुक्त बनाने पर भी चर्चा हुई, जिस पर लोगों ने सुझाव देते हुए कहा कि हिमाचल की तर्ज पर दुकानदारों पर दबिश देने की बजाय क्यों न प्रशासन टीम बना कर उन लोगों पर कार्रवाई करे, जिनके हाथों में लिफाफे दिखें। लोगों ने कहा कि पहले प्लास्टिक के लिफाफों में बिकने वाले पदार्थों की बिक्री बंद करवाई जाए तभी क्षेत्र पॉलीथीन मुक्त होगा। एस.डी.एम. ने संगवाली गांव की तर्ज पर लोगों को अपने घरों में 2 कूड़ेदान रखने की सलाह देते हुए कहा कि एक में समाप्त होने वाला कूड़ा तथा दूसरे में खत्म न होने वाले प्लास्टिक के लिफाफे आदि डाले जाएं। बैठक में राशन की सप्लाई को सुचारू बनाने पर भी चर्चा हुई।

Advertising