J&K: कश्मीर में जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रतिबंध कड़े, घाटी की मुख्य सड़के बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 01:18 PM (IST)

श्रीनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कश्मीर में लोगों के आवागमन और उनके एकत्र होने पर रोक लगाने के लिए जुमे की नमाज के मद्देनजर शुक्रवार को प्रतिबंध कड़े कर दिए गए। घाटी की अधिकतर मस्जिदों में पिछले शुक्रवार को सामूहिक नमाज नहीं पढ़ी गई थी क्योंकि विभिन्न धार्मिक संगठनों ने लोगों से घरों मे नमाज अदा करने की अपील की थी।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में मुख्य सड़कों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बंद सख्ती से लागू करने और लोगों के अवांछित आवागमन को रोकने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगाए। उन्होंने कहा कि घाटी में बाजार बंद कर दिए गए हैं और सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद हैं।

PunjabKesari

केवल दवाइयों और राशन की दुकानें खुली हैं। देश में बंद के कारण शैक्षणिक संस्थान, जिम, पार्क, क्लब और रेस्तरां पहले से ही बंद हैं। प्रशासन ने कहा कि प्रतिबंधों से स्वास्थ्यकर्मियों समेत आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से कुल 70 लोग संक्रमित हैं जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News