बीते छह माह से नही मिला वेतन, गुस्साए शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

Thursday, Oct 17, 2019 - 07:33 PM (IST)

पुंछ(धनुज शर्मा): वीरवार को पिछले छह महीनों से वेतन न मिलने से गुस्साए शिक्षा विभाग में तैनात रेहबरे तालीम शिक्षकों ने नगर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के हक में जोरदार नारेबाजी भी की।



प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल और शिक्षा अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनका सारा बकाया वेतन जल्दी जारी किया जाए ताकि वह दिवाली का त्योहार अच्छी तरह से मना सकें। क्योंकि बिना वेतन के हमने ईद और रक्षाबंधन तो मना लिया है लेकिन अब बिना वेतन के न तो हमारे परिवार पल पा रहे हैं, न ही स्कूलों में मिड डे मील ही चल पा रहा है, न ही हम बच्चों की पढ़ाई करा पा रहे हैं।



आज सुबह दस बजे नगर स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बड़ी संख्या में रेहबरे तालीम शिक्षक संगठन के राज्य सचिव नजम उल जाफरी की अगुवाई में एकत्र हुए और अपनी छह महीने का बकाया वेतन जारी करने की मांग को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया।

rajesh kumar

Advertising