साम्बा में कोई नहीं रहेगा भूखा, RSS जरूरतमंद परिवार तक पहुंचा रही राशन

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 05:16 PM (IST)

साम्बा(अजय): देश इस समय कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। पूरे भारत में इस वक्त 21 दिनों का लॉकडाउन है। प्रशासन की ओर से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। कोरोना वायरस से मची अफरा-तफरी के बीच भूख से परेशान हो रहे झुग्गी झोपड़ियों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ सांबा मदद के लिए आगे आई है। 

PunjabKesari
संघ पिछले तीन दिनों से लगातार राशन के पैकेट बनाने का काम कर रहा है। आर.एस.एस. ने शहर भर की विभिन्न जगहों का दौरा किया और वहां पर झुगिगयों में रहने वाले मजदूर परिवारों के पास राशन नहीं होने पर उन्हें खाने के लिए राशन दिया। इस दौरान सांबा पुलिस टीम भी उनके साथ रही ताकि सामान लेने के लिए इक्ट्टी भीड़ बेकाबू न हो सके।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि साम्बा शहर के विभिन्न लोग पिछले कुछ दिनों से आर.एस.एस को राशन दे रहे थे। संघ की टीम उसके पैकेट बना रही थी, जिसके बाद गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाया गया। अभी तक करीब 200 घरों तक राशन पहुंचाया जा चुका है औऱ आगे भी यह प्रक्रिया जारी है। आर.एस.एस. साम्बा में डयूटी कर रहे पुलिस व बी.एस.एफ. के जवानों को पहले दिन से ही चाय पिलाने का काम कर रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News