अलगाववादियों के प्रदर्शन के मद्देनजर श्रीनगर के कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध

Monday, Jan 22, 2018 - 11:14 AM (IST)

श्रीनगर : सुरक्षा बलों की ओर से 1990 में कथित तौर पर की गई गोलीबारी में नागरिकों के मारे जाने की घटना के विरोध में अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद के मद्देनजर अधिकारियों ने शहर के कुछ क्षेत्रों में आज पाबंदी लगा दी।

एक अधिकारी ने बताया कि धारा-144 के तहत यह पाबंदी खानयार, रैनावारी, नौहट्टा, सफाकदल, एम.आर. गंज, मैसूमा और क्रालखुद पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाई गई है। अलगाववादियों ने गॉकदाल और लाल चौक सिटी सैंटर के आसपास के क्षेत्रों में बंद बुलाया है।

सिटी सैंटर के इर्द-गिर्द इलाकों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। जे.के.एल.एफ. के प्रमुख यासीन मलिक, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हुर्रियत  कॉन्फ्रैंस के नरमपंथी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूख भी नजरबंद हैं।  

 

Advertising