जम्मू-कश्मीर में रेल सेवा बहाल होने से मिली यात्रियों को कुछ राहत

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 10:12 AM (IST)

कटड़ा: सी.बी.आई. कोर्ट द्वारा बाबा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से खराब हालात को ध्यान में रखते हुए जम्मू/कटड़ा व ऊधमपुर जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कुछ ट्रेनें के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिली है और रविवार को भी जम्मू, कटड़ा व ऊधमपुर से करीब 10 ट्रेनों को बहाल किया गया है। समाचार लिखे जाने तक 4 ट्रेनें अलग-अलग शहरों के लिए रवाना हो चुकी हैं और कुछ देर रात तक रवाना कर दी जाएंगी। वहीं कटड़ा से भी 3 ट्रेनों के चलने से यात्रियों को कुछ राहत मिली है। 

 

 

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल कई ट्रेनें रद्द हैं जिनमें ऊधमपुर स्पैशल, हेमकुंट, सियालदह एक्सप्रैस, अर्चना एक्सपै्रस, हिमगिरी एक्सपै्रस, सम्पर्क क्रांति, बठिंडा, कटड़ा-कोटा एक्सप्रैस शामिल हैं। जिस कारण यात्रियों को भारी असुविधाएं पेश आ रही हैं और भारी संख्या में यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही सोना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया पंजाब-हरियाणा के हालातों को ध्यान में रखते हुए अधिकांश यात्री जल्द से जल्द अपने-अपने घर पहुंचने के लिए चिंतित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News