नजरबंद राजनीतिक नेता फारूक और उमर अब्दुल्ला को जल्द रिहा किया जाए: नेशनल कांफ्रेंस

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 07:20 PM (IST)

जम्मू(सतीश): जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेताओं और संचार नाकेबंदी को जारी रखने पर चिंता व्यक्त करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस नैकां ने आज डा. फारूक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला सहित सभी नेताओं को रिहा कर राजनीतिक गतिविधियों को तत्काल बहाल करने की मांग की। देश के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सांसद डा. फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में लेकर संसद के चल रहे सत्र में जम्मू-कश्मीर के सबसे तेज प्रतिनिधि के स्वर को रोका गया है।

संयुक्त बयान में नेताओं ने कहा कि घाटी में 111 दिनों से अधिक जारी राजनीतिक प्रतिबंध दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र राजनीति और लोकाचार के अनुरूप नहीं है। लोग पूरी तरही से अलग-अलग व हाशिए पर हैं और उन्हें उनके मूल लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। अलोकतांत्रिक उपायों का सहारा लेकर सरकार ने लोगों के लोकतांत्रिक स्थान को सीमति कर दिया है। उन्होने सभी राजनीतिक नेताओं की रिहाई की मांग की, ताकि लोकतांत्रिक गतिविधियों को सामान्य रुप से चलाया जा सके। इसके अलावा संचार की बहाली की दिशा में भी कदम उठाया जाना चाहिए, क्योंकि संचार गतिविधघियों के ठप्प होने से समाज के सभी वर्ग विशेष रूप से छात्र, व्यापारी और रोगियों पर बुरा असर पड़ा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News