Ramban Accident: राजमार्ग पर भयानक हादसा, ड्राइवर सहित खाई में गिरा तेल से भरा टैंकर

Friday, Mar 01, 2024 - 03:32 PM (IST)

रामबनः जम्मू के रामबन में एक दुर्घटना में ईंधन टैंकर चालक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पैट्रोल से भरा एक टैंकर खाई में गिर गया और मौके पर कैंटर में आग लगने से डाइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान जम्मू में भारत पेट्रोलियम डिपो के रजत थापा पुत्र चरण दास के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही रामबन पुलिस ने सिविल क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) रामबन के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर तेजी से बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन ड्राइवर तक पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10 बजे के आसपास भारत पेट्रोलियम का टैंकर नं. जेके-02बीवी/4585 वाला टैंकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और यह टैंकर पूरी तरह से पैट्रोल से भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि राजमार्ग से उतरते ही चिनाब नदी में गिरने के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि बचाव अभियान काफी मुश्किल रहा। सिविल क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) रामबन के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर तेजी से बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद, उन्हें ड्राइवर का मृत शरीर मिला। पुलिस ने बताया कि हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया था।

ये भी पढ़ेंः- J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में बारिश, हिमपात के आसार, 11 जिलों में Orange Alert

Neetu Bala

Advertising