महबूबा से मिले राम माधव, 30 मिनट तक कश्मीर पर बात

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 07:09 PM (IST)

श्रीनगरः कश्मीर के हालात पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और भाजपा के महासचिव राम माधव के बीच श्रीनगर में बैठक हुई। राम माधव, महबूबा से मिलने के लिए श्रीनगर में उनके सरकारी आवास फेयरव्यू पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बात हुई लेकिन बाहर निकलकर किसी ने भी मीडिया से बात नहीं की। कश्मीर के बिगड़े हालात के बीच दोनों नेताओं की इस बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है, वो भी ऐसे समय में जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह खुद जम्मू में मौजूद हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधे बात कर रहे हैं।

 

विवादित मुद्दों पर हुई बात
सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती और राम माधव के बीच विवादित मुद्दों पर भी बात हुई है। सूबे में बिगड़ी कानून व्यवस्था का मसला भी उठा और महबूबा ने कैबिनेट मंत्री चंद्र प्रकाश गुप्ता के पत्थरबाजों को गोली मारने के विवादित बयान पर भी नाराजगी जताई। इसके अलावा पीडीपी ने राम माधव के ह्यूमन शील्ड का समर्थन करने का मुद्दा भी उठाया। राम माधव ने पत्थरबाजों को रोकने के लिए युवक को जीप के आगे बांधने की हिमायत की थी। विधान परिषद के चुनाव पर भी बात हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News