कश्मीर पर राम माधव का बयान, 1-2 महीनों में सुधरेंगे हालात

Monday, Apr 24, 2017 - 01:59 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : कश्मीर की चिंताजनक स्थिति पर बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है कि घाटी में हालात सामान्य होने में 1-2 महीने का वक्त लगेगा। राम माधव का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मुलाकात के बाद आया है। साथ ही बीजेपी महासचिव ने कहा है कि भाजपा-पीडीपी गठबंधन के बीच कोई दिक्कत नहीं है। एमएलसी चुनाव के बारे में कुछ मुद्दे हैं, इसके अलावा दोनों दलों के बीच कुछ संवाद की कमी है जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

 


पत्थरबाजी की घटनाओं से चिंता
घाटी में खराब हालत की वजह से इस बार श्रीनगर उपचुनाव में सबसे कम 7 फीसदी वोटिंग हुई थी। आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले साल 100 से ज्यादा लोगों ने आतंकवाद का रास्ता अपनाया है। साल 2017 में 13 स्थानीय लोग आतंकवाद से जुड़े हैं। घाटी में आतंकी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल अब तक जम्मू-कश्मीर में सैन्य कार्रवाई में 38 आतंकवादी मारे गए, उनमें से 8 नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ढेर किए गए।

Advertising