राम गोपाल वार्म का पाक पीएम को तंज, अगर वार्ता से मसले हल हो सकते हैं तो फिर तीसरी शादी क्यों

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 03:10 PM (IST)


 मुम्बई : पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने  के सबूत मांगने और वार्ता की हिमायत करने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को फिल्म निदेशक राम गोपाल वर्मा ने खरी-खरी सुनाई है। राम गोपाल वर्मा ने एक टवीट् कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से पूछा है कि अगर वार्ता से मसले हल होते हैं तो आपने तीसरी शादी कें की।


सीआरपीएफ कर्मियों के शहीद होने या अन्य नुकसान को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान पर राम गोपाल वर्मा ने अपने ही स्टाइल में जवाब दिया है। उन्होंने टवीट् किया है, प्रिय प्रधानमंत्री अगर समस्याएं बातचीत से हल हो जाती हैं तो आपको तीसरी शादी की जरूरत नहीं थी।

वर्मा ने एक अन्य टवीट् में लिखा है, प्रिय प्रधानमंत्री कि क्या आप हम मूर्ख भारतीयों को बता सकते हैं कि एक ऐसे अदमी से बात कैसे की जाती है तो टनों के हिसाब से विसफोट लेकर आपपर हमला करने आ रहा हो। अगर आप हमे यह समझा दें तो यकीनन हम भारतीय आपको टयूशन फीस भी देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News