अमरनाथ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाएगी मानसून की बारिश

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 05:00 PM (IST)

पहलगाम : 29 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में रामबन और बनिहाल का हिस्सा इस बार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक कड़ी चुनौती बन सकता है क्योंकि मानसून के समय में यह हिस्सा काफी संवेदनशील हो जाता है। अनुमान है कि भारत के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ मानसून जून के अंत में यहां पहुंचेगा।

 

उल्लेखनीय है कि जम्मू से पहलगाम का सफर 315 किलोमीटर का है जिसमें पहला पड़ाव 6 किलोमीटर की दूरी चंदनबाड़ी में पड़ता है। इसको पार करते हुए शेषनाग, पंचतरणी से होते हुए पवित्र गुफा तक पहुंचा जाता है, लेकिन बारिश के सामय में यह मार्ग काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News