रियासत में बारिश और बर्फबारी के कारण फिर से बंद हुआ मुगल रोड

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 01:24 PM (IST)

जम्मू : रियासत में शनिवार को मौसम का मिजाज बदलने से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे पारा सामान्य से 10-12 डिग्री गिर गया। घाटी के सोनमर्ग, गुलमर्ग, पीरपंजाल, कुपवाड़ा सहित अन्य पर्वतीय इलाकों में हलकी बर्फबारी हुई। श्रीनगर में बीती रात तेज हवाओं के साथ दूसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही। खराब मौसम से हाल ही में खोला गया मुगल रोड फिर से बंद कर दिया गया।

 


कश्मीर के कई हिस्सों में 7 से 10 डिग्री तक पहुंचा तापमान
पिछले चौबीस घंटों में पहलगाम में 53.0 मिलीमीटर बारिश के साथ दिन का पारा 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर के कई हिस्सों में तेज बारिश से दिन का तापमान 7 से 10 डिग्री तक पहुंच गया। जम्मू में दिन की शुरुआत हलकी बारिश के साथ हुई, लेकिन दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया। जिला राजोरी के सुंदरबनी सहित अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से रियासत में गर्मी से राहत रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News