तूफान के साथ बारिश ने मचाई तबाही, लोगों में मची हाहकार

Saturday, Mar 02, 2024 - 05:46 PM (IST)

रियासीः जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में अधड़ के साथ हुई तेज बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहां पिछले तीन दिनों से तेज हवाओं व बारिश ने स्थानीय लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। आज तेज-हवा और आंधी से शुरु हुए दौर के बाद जमकर हुई बरसात ने कई जगहों पर जमकर उत्पात मचाया व स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार रियासी जिले के तुल्ली, मोरामल इलाके में तेज बारिश व हवाओं के चलते कई दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हवा इतनी ज्यादा तेज थी कि दुकानों के छतें ही उड़ गईं व दुकानों का सारा सामान इधर-उधर बिखर गया। इस घटना से गरीब दुकानदारों का सारा सामान नष्ट हो जाने से उनका काफी नुकसान हो गया है। 

ये गरीब दुकानदार किसी तरह अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए यहां बैठे थे, लेकिन इस बारिश तुफान ने उनसे उनकी कमाई का साधन भी छीन लिया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन रियासी से मदद की लगाई गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ेंः- खूंखार जानवर पिंजरे में कैद, वन विभाग की टीमें साथ लेकर हुई रवाना

Neetu Bala

Advertising