कश्मीर घाटी में रेल सेवा बहाल

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 11:17 AM (IST)

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अलगाववादियों की रैली की वजह से एक दिन के लिए स्थगित की गयी रेल सेवाओं को आज फिर से बहाल कर दिया गया। रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से एक दिन के लिए स्थगित रहने के बाद रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम से बारामूला तक रेलगाड़यिों का परिचालन आज सुबह से शुरु कर दिया गया।

हिंसा के कारण गर्मी के मौसम में रेल सेवा छह माह तक बाधित रही
वहीं दक्षिण कश्मीर के श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू के बनिहाल में भी रेल सेवा बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे ने पुलिस की सलाह पर यह कदम उठाया है। पिछले वर्ष घाटी में हिंसा के कारण गर्मी के मौसम में रेल सेवा लगभग छह माह तक बाधित रही थी। इस वर्ष कल 47वीं बार रेल सेवा बाधित हुई।  आम तौर पर सोमवार और शनिवार को रेल यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में रेलगाड़यिों का परिचालन शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी राहत मिली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News