दक्षिण कश्मीर में दो दिन के बाद रेल सेवा बहाल

Friday, Jan 12, 2018 - 10:08 AM (IST)

श्रीनगर : सांबा के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे लोगों ने सांबा रेलवे स्टेशन के पास जिला प्रशासन और रेलवे विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर गुस्साए लोगों ने कहा कि एक तरफ तो उन्हें पाकिस्तान की गोलियों से दुखी होकर रेलवे स्टेशन के पास जमीन खरीदी थी और उन्हें खरीदने के लिए अपनी पूरी मेहनत की कमाई लगा दी थी,  परंतु कुछ दिन पहले से रेलवे प्रशासन वहां पर एक रेलवे लाइन बनाने का सर्वे कर रहा है जो कि उसकी जमीन की तरफ जाएगा।

दक्षिण कश्मीर में बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काकाीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक रेल सेवा बहाल कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि वे घाटी में सुरक्षा स्थिति पर नजर रख रहे स्थानीय प्रशासन और पुलिस के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं। पुलिस ने कल रात एक परामर्श जारी करके रेल सेवाएं बहाल करने का निर्देश दिया था। उत्तर कश्मीर में रेल सेवा पहले की तहत निर्बाध रूप से चलती रहेगी और श्रीनगर-बड़गाम और बारामूला रेलमार्ग पर अन्य दिनों की तरह रेलगाड़यिों का परिचालन जारी रहेगा। 

Advertising