दक्षिण कश्मीर में रेल सेवाएं दूसरे दिन भी स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 11:10 AM (IST)

श्रीनगर :  दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रेल सेवा आज दूसरे दिन भी स्थगित रही जहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को सुरक्षा बलों की गोली से कथित तौर पर एक युवक की मौत हो गयी थी। रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि उत्तरी कश्मीर में रेलगाड़ियों अपने निर्धारित समय से अनुसार चलेंगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को मध्य कश्मीर के बड़गाम-श्रीनगर से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और काजीगुंड होते हुए जम्मू क्षेत्र के बनिहाल जाने वाली रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने बताया, हमलोग स्थानीय प्रशासन के परामर्श पर काम कर रहे हैं और पुलिस घाटी में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए फैसला कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कल रात भी एक परामर्श जारी करके दक्षिण कश्मीर में रेल सेवाएं स्थगित करने का निर्देश दिया। पुलिस की इजाजत मिलने के बाद ही रेल सेवाएं बहाल की जाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News