कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रेल सेवा निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 03:43 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से आज फिर से रेल सेवा को निलंबित किया गया। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बल की कथित गोलीबारी में तीन युवकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के आह्वान के बाद घाटी में अशांति की आशंका जताई थी, जहां सेना के साथ एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था और एक सैनिक घायल हो गया था। रेलवे अधिकारियों ने यूनीवार्ता को बताया कि कश्मीर में सुरक्षा के कारणों मद्देनजर सभी रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला और श्रीनगर-बडगाम के बीच कोई भी रेल सेवा नहीं चलेगी। इसी प्रकार जम्मू क्षेत्र में बडग़ाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू क्षेत्र में बनीहल के बीच रेल सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। राज्य पुलिस और प्रशासन की सलाह के बाद रेल सेवाओं को निलंबित करने का यह निर्णय लिया गया इससे पहले घाटी में हड़ताल के दौरान और ङ्क्षहसक घटनाओं के चलते रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान उठाना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News