राहुल और खड़गे आज जाएंगे जम्मू-कश्मीर के दौरे पर, विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर हो सकती है चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 06:05 AM (IST)

श्रीनगरः लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचेंगे। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस नेतृत्व की यह यात्रा महत्वपूर्ण है मानी जा रही है। 

कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के विधानसभा चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक करर ने सोमवार को कहा कि पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पीडीपी से कुछ स्तर पर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा,‘‘नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के भी संपर्क में है।'' 

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी बुधवार को जम्मू पहुंचेंगे और फिर उसी शाम श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘श्रीनगर में वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News