जम्मू-कश्मीर में अगले महीने से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा की तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 04:17 PM (IST)

जम्मू और कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर जाने वालें श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां इस बार मई के मध्य से शुरू कर दी जाएंगी। इस दौरान मध्य पारंपरिक बालटाल और पहलगाम यात्रा के ट्रैक का सर्वे शुरू किया जाएगा। 

 

यात्रा से पहले बर्फबारी और दूसरे बिंदुओं पर की जाएगी चर्चा
29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसमें बर्फबारी और दूसरे बिंदुओं की चर्चा की गई होगी। इसके बाद बालटाल में पीडब्ल्यूडी और पहलगाम में डिवेल्प्मेंट अथारिटी ट्रैक को क्लीयर करने के साथ-साथ अन्य जरूरी प्रबंधों के लिए काम करेगी। 25 अप्रैल से यात्रा के लिए चापर सेवा की टिकट बुकिंग शुरू करना प्रस्तावित है। आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक एक लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। 

 


7500 श्रद्धालुओं को मिलेगी हर रोज जाने की अनुमति

प्रतिदिन यात्रा के लिए पहलगाम-चंदनबाड़ी और बालटाल ट्रैक से 7500 श्रद्धालुओं व पंजतरणी हेलीकाप्टर सेवा से अलग से श्रद्धालुओं को यात्रा की इजाजत दी जाएगी। यात्रा के पंजीकरण के लिए हर श्रद्धालु को मेडिकल प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News