पशु तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, पशुओं से भरे 2 ट्रक जब्त

Thursday, Feb 29, 2024 - 02:35 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आए दिन पशु तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों व गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत एकबार फिर से कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसा जा रहा है। पशु तस्करी के खिलाफ जारी जम्मू पुलिस की मुहिम के चलते नगरोटा पुलिस ने पशु तस्करी के दो प्रयासों को विफल कर 2 तस्करों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 28 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे बड़े खुलासे होने की सम्भावना है। 

जानकारी के अनुसार पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहे 2 ट्रकों को रोका। जब ट्रकों की तलाशी तलाशी ली गई तो वाहनों में अवैध रूप से लोड 28 मवेशी पाए गए। जिनकों पुलिस द्वारा को मुक्त करवाकर दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान शफकत अली निवासी आनंतनाग व आसिफ अली निवासी आनंतनाग के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः- J&K में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, प्रतिबंधित सामान बरामद

Neetu Bala

Advertising