J&K: सौरा हिंसक प्रदर्शन का मास्टरमाइंड हयात अहमद चढ़ा पुलिस के हत्थे

Wednesday, Oct 16, 2019 - 05:20 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके सौरा में अगस्त में हुए हिंसक प्रदर्शन के पीछे मौजूद व्यक्ति हयात अहमद भट को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के पांच अगस्त के फैसले के कुछ समय बाद यह घटना हुई थी।



पुलिस ने बताया कि अंचर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने भट को पकड़ने के लिए शहर के बाहरी इलाके में छापा मारा। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को एक अहम घटनाक्रम बताया है। भट को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई। पांच अगस्त के बाद इलाके में हुई हिंसक झड़प में कथित तौर पर उसका हाथ था। पुलिस का आरोप है कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर स्थित जनाब साहिब सौरा के आसपास उपद्रवियों को एकत्र करने में भट का हाथ रहा था।



कानून व्यवस्था में खलल डालने पर 16 मामले दर्ज
मुस्लिम लीग से पूर्व में जुड़े रहे भट पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जा चुका है। कानून व्यवस्था में खलल पैदा करने को लेकर उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज किए गए थे। विध्ंवसक गतिविधियों में संलिप्त रहने को लेकर पुलिस ने इस साल उसके खिलाफ सौरा पुलिस थाने में नए मामले दर्ज किए। 

 

rajesh kumar

Advertising