फिर कश्मीर में बजा PoK का राष्ट्रगान, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

Monday, May 22, 2017 - 05:26 PM (IST)

कश्मीर : एक क्रिकेट मैच के दौरान दक्षिणी कश्मीर में पाक अधिकृत कश्मीर का राष्ट्रगान गाने का मामला सामने आया है। रविवार को पुलवामा जिले में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल डिग्री कॉलेज के पास खेला जा रहा था इसी मैच में आजाद कश्मीर का राष्ट्रगान 'वतन हमारा, आजाद कश्मीर' गाया गया। इसी कॉलेज में पहले भी कई तरह के विरोध-प्रदर्शन किए जाते हैं। स्टेडियम में आजाद कश्मीर का राष्ट्रगान गाने के साथ वहां पर मारे आतंकवादियों के पोस्टर भी लगाए गए और उनके नाम पर अवॉर्ड भी वितरित किए गए। 

 

कार्रवाई की मांग कर रहा है विपक्ष
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस मामले पर कहा कि उनकी पार्टी इस मामले की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सिक्युरिटी एजेंसियां क्या कर रही हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास ने बयान देते हुए कहा कि ऐसी घटना होना केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी है। 

 


उल्लेखनीय है कि कश्मीर के कंगन जिले में भी कुछ समय पहले ऐसा ही राष्ट्रगान गाया गया था। खिलाड़ियों ने हरे रंग की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की वर्दी भी पहनी थी।

Advertising