PM Modi अगले महीने कश्मीर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Wednesday, Feb 28, 2024 - 01:34 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं जहां वह अनंतनाग जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी, अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त करने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी का दौरा करेंगे।


सूत्रों ने बताया कि यह जनसभा आगामी आम चुनावों के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के हिस्से के तहत होगी। भाजपा सूत्रों ने बताया, 'अनंतनाग जिले में प्रधानमंत्री की जनसभा अगले महीने के लिए निर्धारित है।' सूत्र ने बताया, 'जनसभा की सही तारीख अभी तय नहीं हुई है हालांकि रैली 14 से 17 मार्च के बीच किसी भी दिन हो सकती है।' सूत्र के मुताबिक, पार्टी प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम तिथि प्राप्त होने का इंतजार कर रही है। भाजपा अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें दक्षिणी कश्मीर के शोपियां, कुलगाम व अनंतनाग और जम्मू के राजौरी-पुंछ जैसे इलाके शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन से पहले, अनंतनाग सीट में केवल चार दक्षिण कश्मीर जिले - शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग ही शामिल थे। नैशनल कॉन्फ्रैंस के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) हसनैन मसूदी ने 2019 लोकसभा चुनाव में अनंतनाग सीट पर जीत हासिल की थी। प्रधानमंत्री मोदी का दो महीने में यह दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा होगा। मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू में एक जनसभा को संबोधित किया था और इस दौरान उन्होंने कुल 32 हजार करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घघाटन किया था।

ये भी पढ़ेंः- शादी की खुशियां बदली मातम में, शोपिंग के लिए निकले परिवार के साथ भयानक हादसा

Neetu Bala

Advertising

Related News

J&K : Katra पहुंचे PM Modi, जनसभा को कर रहे संबोधित (VIDEO)

LIVE : J&K Elections के चलते डोडा पहुंचे PM Modi, जनसभा को कर रहे संबोधित (VIDEO)

Katra: कल कटरा में होगी PM Modi की चुनावी रैली, जनता को करेंगे संबोधित

J-K Breaking: PM Modi सितंबर की इस तारीख को Srinagar में मेगा रैली को करेंगे संबोधित

PM Modi in J&K: प्रधानमंत्री इस तारीख को आ रहे Jammu-Kashmir,जनता को करेंगे संबोधित

PM Modi in Katra: पहले श्रीनगर अब Katra पहुंचे PM Modi, किया बड़ा ऐलान

J&K चुनाव : PM Modi की आज पहली रैली, Voters को लुभाएंगे प्रधानमंत्री

PM Modi के परिवारों वाले बयान पर बोले पूर्व CM उमर अब्दुल्ला, कही यह बात

Jammu Kashmir दौरे पर PM Modi तो वहीं कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

जेल से बाहर आने के बाद MP Rashid का बड़ा बयान, PM Modi व उमर पर साधे निशाने