कुत्तों के लिए नीति बनाएंगे : उप-मुख्यमंत्री

Tuesday, Jun 07, 2016 - 04:16 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: उप-मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने कहा कि गलियों के आवारा कुत्तों को मारने पर प्रतिबंध से इनकी संख्या बढ़ी है। इस पर नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा एक ढांचागत नीति पर विचार किया जा रहा है।


विधानपरिषद में मोहम्मद मुज्जफर परे के प्रश्न के उत्तर में उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए टंगपोरा में एक अतिरिक्त सुविधा विकसित की जा रही है जिसमें प्रतिदिन 60 सर्जरी की क्षमता होगी। जम्मू नगर निगम द्वारा दिसम्बर 22, 2014 से सिट्रलाइजेशन/ इम्मुनाइजेशन प्रोग्राम को शुरू किया है जिसके तहत प्रतिदिन 4 से 10 कुत्तों की नसबंदी की जाती है। इसी तरह स्कास्ट तथा एलस्टैंग, सुहामा वैटनरी कालेज में प्रतिदिन 15 से 20 नसबंदी की जा रही है।
 

Advertising