फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Thursday, Jul 06, 2017 - 02:11 PM (IST)

पुंछ : पुंछ पुलिस ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी लाइसैंस बनाने वाले आरोपी को धर दबोचा है। उक्त आरोपी के कब्जे से दस्तावेज, लाइसैंस बनाने वाला सामान और कम्प्यूटर जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया है। 

 


जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुंछ राजीव पांडे के दिशा-निर्देश पर डी.एस.पी. शाहिद नईम ने कार्रवाई करते हुए पुंछ नगर स्थित बस अड्डे पर कम्प्यूटर की दुकान पर छापा मारा तथा वहां से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने इस दौरान यासिर इरफान पुत्र अब्दुल खालिक निवासी नाबना को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में धारा-420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Advertising