डॉक्टर के तबादले पर लोगों का गुस्सा फूटा, पढ़िए पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 03:38 PM (IST)

जम्मू और कश्मीर: डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन जिस जगह पर डॉक्टर उपलब्ध ही नहीं होगा तो वहां के लोगों का इलाज कैसे सम्भव होगा। बनिहाल के स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ इकट्ठे होकर सड़कों पर उतर पड़े हैं। लोगों का कहना है कि जब तक नया डॉक्टर नहीं आ जाता तब तक संबंधित डॉक्टर को यहां से हटाया न जाए। 

 

स्थानीय लोगो में रोष

बनिहाल के हॉस्पिटल में तैनात सर्जन को स्थानांतरित किये जाने को लेकर स्थानीय लोगो में रोष है जिसके चलते लोग प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करने लगे हैं। उन्होंने संबंधित डॉक्टर को यहां से हटाए जाने का विरोध किया है साथ ही यह भी कहा है कि यहां पर कोई काम का डॉक्टर नहीं है, जब भी कोई मरीज बीमार होता है तो उसे लेकर कश्मीर जाना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News