डायरिया फैलने से भारी संख्या में बीमार हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग

Tuesday, May 23, 2017 - 01:16 PM (IST)

कश्मीर : डायरिया फैलने से मेंढर तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भारी संख्या में बीमार हो गए हैं। बीमारी से ग्रस्त लोग अस्पताल में लगातार पहुंच रहे हैं जिससे प्रशासन भी हैरत में पड़ गया है। मेंढर में स्थित उप जिला अस्पताल में रोजाना 100 से अधिक लोग इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक मरीजों की कुल संख्या 1000 से अधिक हो गई है।

 


उल्लेखनीय है कि डायरिया से ग्रस्त मरीजो का लगातार इलाज जारी है, लेकिन इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसको देख प्रशासन तनाव में है। डॉक्टरों के अनुसार थोड़ी सी सावधानियां और रोकथाम के उपाय मात्र से इस सब से बचा जा सकता है। अगर व्यक्ति रोगों से लड़ने के लिए निरंतर योगा करते रहें तब भी इस तरह की बीमारियों से बचने में मदद मिलती है। 

Advertising