ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर लगा शराब पीकर ड्राइवर से मारपीट करने का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 03:44 PM (IST)

कठुआ : जिले की तहसील नगरी के जखबड़ क्षेत्र के लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगरी-पल्ली लिंक मार्ग अवरुद्ध करके जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के नशे में कर्मियों ने मैटाडोर ड्राइवर के साथ मारपीट की। प्रदर्शनकारियों में शामिल राजिंद्र शर्मा ने कहा कि जब वह जखबड़ के करीब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी एक मैटाडोर ड्राइवर को लोहे की रॉड से पीट रहे थे। उन्होंने बीच-बचाव करते हुए ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया तो बीच कर्मियों ने उनके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक कर्मियों से उन्हें बचाया।  प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए कठुआ पुलिस की टीम ने आश्वासन देते हुए उन्हें शांत करवाया।

 

 

वहीं, इस संदर्भ में डी.टी.आई. कठुआ के इंस्पैक्टर राज कुमार ने बताया कि रूटीन चैकिंग के तहत जखबड़ के करीब नाका लगाया गया था। इसी बीच वहां से गुजर रही एक मैटाडोर को जांच के लिए रोका गया कि तभी गाड़ी चालक और मैटाडोर के बीच में बैठे 1 व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी जिसकी वजह से सारा विवाद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News