साल 2019 के बाद जम्मू कश्मीर में भारी निवेश के दावे ‘झूठे'': महबूबा

Monday, Dec 19, 2022 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को दावा किया कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में भारी निवेश होने का सरकार का दावा ‘झूठा' है। महबूबा ने ट्विटर पर कहा, “ अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद जम्मू कश्मीर में भारी निवेश आने के भारत सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद, संसद में उनकी ओर से पेश आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। 

वर्ष 2017-2018 में 840 करोड़ रुपये की तुलना में 2021-22 में 376 करोड़ रुपये आए। आप झूठ से बच नहीं सकते, सच हमेशा सामने आएगा।” पूर्व मुख्यमंत्री पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर में साल वार निवेश पर सरकार के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष राज्य के दर्जे को रद्द कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। 

Anil dev

Advertising