शुभचिंतक और पार्टी कार्यकर्ता मेरे निवास पर आने से परहेज करें: फारूक अब्दुल्ला

Saturday, Mar 21, 2020 - 11:40 AM (IST)

श्रीनगर(अरीज): जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रैंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला ने अपने शुभचिंतकों और पार्टी के कार्यकत्र्ताओं से उनके निवास पर आने से परहेज करने का अनुरोध किया है। उनकी रिहाई के बाद से उनके निवास पर रोज उनके शुभचिंतकों और पार्टी के कार्यकत्र्ताओं का आना-जाना लगा रहता है।

उन्होंने कहा कि यह उपाय कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सहायता करेगा। वह नहीं चाहते कि लोग पीड़ित हों। उन्होंने लोगों से सरकार की स्वास्थ्य और स्वच्छता सलाह का पालन करने का अनुरोध किया है। बता दें कि उनकी पार्टी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सहायता करने के लिए सभी पार्टी समारोहों व बैठकों को स्थगित कर दिया था।

 

rajesh kumar

Advertising