जिला अस्पताल में पार्किंग न होने से लगता है वाहनों का जमावड़ा

Friday, Sep 08, 2017 - 10:50 AM (IST)

कठुआ : जिला अस्पताल कठुआ के मुख्य गेट से गुजर कर अस्पताल के अन्दर पहुंचना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि जिला अस्पताल में पार्किंग न होने से मुख्य गेट पर ही मैटाडोर व उसके पीछे बेतरतीब तरीके से सवारी ऑटो भी खड़े रहते हैं। यहां तक कि इस गेट पर होने वाली दुर्घटनाओं को कोई चाह कर भी नहीं रोक पाता। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिलाधीश की जानकारी में कई बार इस मामले को समाचारपत्रों के माध्यम से उठाया जा चुका है, लेकिन इसका कोई परिणाम अभी तक नहीं निकला है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर होने वाली इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वह कोई सही कदम उठाएं। 

 

 

जिला अस्पताल के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट ए.डी.एस. मिन्हास से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने तो लगभग एक महीना पहले ही आर.टी.ओ. कठुआ को इस संबंध में एक पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कारवाई नहीं हुई है। यहां मरीजों और उनके रिश्तेदारों को अस्पताल के अंदर आने में काफी परेशानी होती है और उन्हें दुर्घटनाओं का भय भी सताता रहता है, क्योंकि एम्बुलैंस भी कई बार गेट पर खड़े वाहनों की वजह से वहां पर फंस जाती है।

Advertising