जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, हुआ तारीखों का एलान

Thursday, Feb 13, 2020 - 03:15 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की 12,500 से अधिक पंचायत सीटों पर उपचुनाव पांच से 20 मार्च तक आठ चरणों में संपन्न होंगे। केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कुमार ने कहा पंचायत चुनाव 8 चरणों में 5 मार्च से 20 मार्च तक होंगे। मतदान के लिये मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। कुमार ने कहा कि उपचुनाव मतदान का पहला चरण 5 मार्च, दूसरा 7 मार्च, तीसरा 9 मार्च, चौथा 12 मार्च, पांचवा 14 मार्च, छठा 16 मार्च, सातवां 18 मार्च और आठवां 20 मार्च को होगा।

 

पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर, 2018 में संपन्न हुए थे। इस दौरान 22,214 पंच और 3459 सरपंच निर्वाचित हुए थे। चुनाव 33592 पंच और 4290 सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों में हुए थे। कई निर्वाचित प्रतिनिधियों के निधन और कई के इस्तीफे से पदों के रिक्त होने के कारण ये उपचुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में चुनाव कराने का अनुरोध नहीं भेजा है। इसलिए अभी लद्दाख को शामिल नहीं किया गया है। लद्दाख में भारी बर्फबारी और मौसम ठीक न होने की वजह से इस समय चुनाव होना संभव नहीं है। पहले चरण के लिए अधिसूचना 15 फरवरी को जारी होगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 22 फरवरी और नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 26 फरवरी होगी।

  • कुपवाड़ा में - 21 में से 21 ब्लॉकों
  • बारामुला में - 26 ब्लॉको
  • बांदीपोरा - 9 में से 12 ब्लॉकों
  • श्रीनगर में - 4 ब्लॉकों
  • वुडगाम में - 14 ब्लॉकों
  • पुलवामा में - 11 ब्लॉको
  • अनंतनाग में - 16 ब्लॉको
  • किश्तवाड़ में - 11 ब्लॉको

rajesh kumar

Advertising