73 वें संशोधन को लागू करने को लेकर प्रदर्शन, पंच-सरपंचों ने किया विरोध

Friday, Oct 04, 2019 - 03:39 PM (IST)

जम्मू(रविंदर कुमार): जम्मू कश्मीर में जल्द ही ब्लॉक डेवलपमेंट के चुनाव होने जा रहे है। लेकिन जम्मू कश्मीर के पंच सरपंच ने विरोध शुरू कर दिया है। उनके अनुसार पहले 73 वें संशोधन को लागू किया जाए उसके बाद बीडीसी चुनाव होने चाहिए पिछले 70 साल में पहली बार बीडीसी चुनाव होने जा रहे है।

उसके चुनाव एक दिन में होने और उसके परिणाम भी उसी दिन निकल जाएंगे सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है। अगर यह चुनाव दस दिन के बाद होते है 73 वां संशोधन लागू हो जाता और केंद्र के सारे रूल लागू हो जाते और उसी के तहत चुनाव होते इसी मुद्दे के चलते आज हम सब को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के पंच सरपंच मांग कर रहे है कि यह चुनाव 15 दिनों के बाद करवाए जाए यानी 15 नवम्बर को करवाए जाए।

370 हटाए जाने का हम लोग स्वागत करते है लेकिन अगर यह बीडीसी चुनाव अभी करवाए जाते है तो इसका फायदा आने वाले दिनों में पंच सरपंच को नहीं होगा। 

rajesh kumar

Advertising