J&K: पंपोर आंतकी हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- जवानों का बलिदान सर्वाेपरि

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2016 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पंपोर में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया और उनके साहस को सलाम किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि जवानों का बलिदान सर्वाेपरि है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हम शहीदों के परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं।

उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की काम की। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने भी मारे गए शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल दोपहर बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत आठ जवान शहीद हो गए तथा दो आतंकवादी मारे गए। लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसके संगठन से जुड़े आतंकवादियों ने यह हमला किया। उसने इस तरह के और हमले करने की चेतावनी भी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News