कश्मीर के लिए घरों से बाहर निकलें पाकिस्तानी, आधे घंटे तक करें प्रदर्शन: इमरान खान

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 09:27 AM (IST)

इस्लामाबाद: कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान की जनता के बीच किसी न किसी तरह से जिंदा रखने की कोशिश में हाथ-पैर मार रहे पाकिस्तानी शासक शुक्रवार को कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने का लोगों से आह्वान कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों का आह्वान किया कि वे शुक्रवार दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच आधे घंटे के लिए अपने घरों, दफ्तरों या वे जहां कहीं भी हों, वहां बाहर निकलें और कश्मीरियों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करें।

PunjabKesari

वहीं लोग जहां कहीं भी होंगे, वहां 3 मिनट खड़े रहेंगे। इस मौके की शुरूआत पर सायरन बजेगा। साथ ही राष्ट्रगान बजाया जाएगा। इमरान ने एक ट्वीट में कहा कि पूरी पाकिस्तानी कौम शुक्रवार दोपहर आधे घंटे के लिए सड़कों पर निकले और कश्मीरी आवाम को संदेश दे कि वह भारत के फासीवादी जुल्म के खिलाफ उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। निर्दोष कश्मीरियों का संहार हो रहा है और यह पाकिस्तान को कबूल नहीं है। कश्मीर में जो हो रहा है वह जातीय सफाए के अभियान का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News