पाकिस्तानी रेंजरों ने बीएसएफ से की कार्रवाई रोकने की याचना

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 01:48 PM (IST)

जम्मू :पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से नियंत्रण रेखा पर अपने खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए गुहार लगायी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवान नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की जा रही अकारण गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जिससे उन्हें कार्रवाई रोकने के याचना करने पर विवश होना पड़ा।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू में बीएसएफ से संपर्क किया और उनसे गोलीबारी रोकने की गुहार लगायी। गौरतलब है कि गत 18 मई को पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और चार नागरिक मारे गये तथा 10 अन्य घायल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News